अगर आप भी बिहार से हैं या बिहार के छठ महापर्व को लेकर श्रद्धा रखते हैं तो आपके लिए 30 ऐसे Wishes के कलेक्शन हम लेकर आए हैं जिसे आप बिहार के सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा भोजपुरी तथा देश के सबसे ज्यादा बोले जाने वाले भाषा हिंदी और अंग्रेजी में समेटे हुए हैं.
Bhojpuri
- “छठी मैया के पर्व, पावन बेला आई,
सूर्यदेव के अरघ, सबके सुख-समृद्धि लाई।” - “गंगा के तट पर छठ के मेला,
सुरुज के अरघ, मन के दूआ।” - “दिया के रोशनी से, सजे घाट के किनारा,
छठी मैया के पूजा, घर-घर उजियारा।” - “उगते सुरुज के अरघ, पवितर हे संसार,
छठ के परब में बहे प्रेम के धार।” - “छठ के बरत, प्रेम के एहसास,
सुख-शांति बरसे, पुरा हो सब आस।”
Hindi
- “छठ पूजा का पर्व है आया,
हर दिल में भक्ति का दीप जलाया।” - “सूर्य देव को अर्घ्य देने का दिन है पावन,
छठी मैया का आशीर्वाद करे जीवन में नवोन्मेष।” - “भोर के उजाले में गूंजे हैं गीत,
छठ के पर्व में मिलते हैं मन-प्रणीत।” - “जल में खड़े होकर दें सूर्य को प्रणाम,
छठी मैया का त्यौहार करे सबका कल्याण।” - “सूर्य देव का उजाला, खुशियाँ लाए अपार,
छठी मैया के आशीर्वाद से चमके हर घर-बार।”
English
- “The festival of Chhath, a time so pure,
Offering to the Sun, blessings galore.” - “With hearts full of faith, we offer our prayer,
To the rising Sun, with love and care.” - “On the riverbank, with lights that gleam,
Chhath brings peace, like a dream.” - “Standing in water, hands raised high,
Seeking blessings from the morning sky.” - “May Chhath bring joy, may sorrows cease,
Under the Sun’s rays, may we find peace.”
Bhojpuri
- “छठी माई के किरिपा से, खिले परिवार,
सबके घर में बहे प्रेम के धार।” - “सूरुज देव के अर्घ, पावन बने संसार,
छठ के परब से खिले हर एक परिवार।” - “छठी मैया के घाट, मन भावे सुंदर नजारा,
उगते सूरज के संगे सारा संसार उजियारा।” - “पानी में खड़ा, मन में अटल विश्वास,
छठ पूजा में हो जीवन के उजास।” - “छठ पर्व के बेला, करेजा में लागे ठंड,
छठी माई के मइया करे सबके कल्याण।”
Hindi
- “छठ का पर्व पावन है, भक्ति का उमंग,
सबके दिल में प्रेम के रंग।” - “छठ पूजा का ये पर्व महान,
लाता है सबके जीवन में खुशियों का विधान।” - “सूर्य को अर्घ्य देकर मांगें सुख-संवृद्धि,
छठी मइया से मिले हर जन को रिद्धि।” - “नदी किनारे दीपों की पंक्ति,
छठ पर्व पर हो सबमें भक्ति।” - “छठी मैया का आशीर्वाद रहे सदा,
जीवन में बढ़े सुख-संपदा।”
English
- “In the light of dawn, Chhath we embrace,
Seeking blessings, in nature’s grace.” - “Rivers flow with songs of devotion,
On Chhath, with pure emotion.” - “For happiness and peace, we pray to the Sun,
May our paths with light be spun.” - “From the river’s edge, a heartfelt plea,
For blessings as vast as the sea.” - “In the stillness of dawn, we stand in prayer,
On Chhath, may joy fill the air.”