पर्यावरण उल्लंघन के जुर्माने पर 30 प्रतिशत की छूट

Ras Al Khaimah में The department of public works ने पर्यावरण उल्लंघन के लिए लगाए गए जुर्माने पर 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा कर दी है। ‘Raqhib’के द्वारा पंजीकृत सभी पर्यावरण उल्लंघन के नियमों पर यह लागू होता है। लेकिन डिपार्टमेंट के Director-General, Ahmad Al Hammadi के अनुसार यह नियम
truck weigh stations से भागे ड्राइवरों के लिए लागू नहीं है। यह डिस्काउंट दिसंबर के अंत तक ही वैध रहेगा।

यहाँ किय गए सबसे ज्यादा उल्लंघन

अल ममुरा, अल मुइरइद्द और देश में सबसे ऊंची चोटी – जेबेल जैस पर उल्लंघन के अधिकांश मामले दर्ज किए गए थे। सबसे ज्यादा उल्लंघन tourist sites, beaches और camping zones में दर्ज़ किये गए हैं। The Raqhib दल ने अक्टूबर और नवंबर में 1,134 उल्लंघन दर्ज किए। The Raqhib दल सात मुख्य क्षेत्रों में तैनात हैं।पर्यावरण उल्लंघन के मामले की शिकायत टोल-फ्री हॉटलाइन 8008118 पर या स्मार्ट ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment