जिस कंपनी में काम करते थे उसी को लूटा

दुबई की एक फर्म में साथ काम करने वाले दो ड्राइवरों पर उनकी कंपनी से Dh352,000 की नकदी और एक ट्रक लूटने का आरोप है। दोनों पाकिस्तानी Jebel Ali स्थित कंपनी में एक खुली खिड़की के सहारे कंपनी में प्रवेश कर गए। वो सेफ में रखा सारा सामान चोरी कर, कंपनी के ही ट्रक से भाग गए। मामला इसी साल जून का है।

 

कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं था

हैरत की बात यह है कि वहाँ कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं था और तो और ट्रक के अंदर ही उसकी चाबी भी लगी थी। कंपनी के अधिकारी को एक कर्मचारी के द्वारा चोरी की घटना की सुचना दी गई। बाद में पुलिस ने पाया कि Lehbab इलाके में ट्रक को छोड़ दिया गया था। एक आरोपी धन का कुछ हिस्सा अपने घर भिजवा दिया था वहीं Dh63,000 लेहबाब में रह रहे अपने भाई को दे दिया था।

आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूला

उनकी यह हरकतें सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी हैं। एक Emirati अधिकारी ने बताया कि refrigeration से बचाने के लिए कुछ लोग वाहन का इंजन चालू रखते हैं तो कहीं कुछ चालक वाहन में चाबी लगाकर छोड़ देते हैं। आरोपियों ने अपना गुनाह क़ुबूल कर लिया है।

 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment