किसी भी व्यक्ति को पैसे की जरूरत होती है तो वह एटीएम या फिर बैंक जाकर पैसों की निकासी करता है। साथ ही उसे यकीन यकीन होता है कि जो भी रकम उसे मिल रही है वह असली है। लेकिन क्या यह संभव है कि एटीएम से भी नकली नोट निकल जाए। फर्रुखाबाद के एक युवक इंडिया वन एटीएम से रुपए निकालने वाले एक व्यक्ति के साथ ऐसे ही घटना सामने आई है।
एटीएम से निकली नकली नोट
पीड़ित ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि वह एटीएम में ₹300 निकालने के लिए गया था। एटीएम में पिन डालने के बाद जिसमें एक नोट 200 रुपए का और दूसरा नोट 100 रुपए का निकला। पीड़ित के अनुसार उसने देखा कि नोटों पर आरबीआई की जगह आरडी लिखा हुआ था। सिल्वर बैंड पर रंग अलग था। नोट को देखते हैं वह हैरान रह गया क्योंकि दोनों ही नोट नकली थे।
हैरत की बात है कि पीड़ित को दोनों ही नोट नकली मिले। इस घटना के बाद एटीएम के आसपास लोगों की भीड़ लग गई और लोगों को इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि एटीएम से नकली नोट भी निकल सकता है।