इज़राइली हमले में यमन की राजधानी सना में स्थित अख़बार 26 सितंबर के दफ़्तर पर बमबारी की गई थी। इस हमले में 31 पत्रकार समेत मीडिया से जुड़े लोग मारे गए जबकि 22 लोग घायल हुए। मारे गए लोगों में एक बच्चा भी शामिल था, जो एक पत्रकार के साथ वहां आया था। बता दें कि यह हमला 10 सितंबर को सना में हुआ था।



