लावारिस पड़े थे बैंक में ₹35,000 crore
सोमवार को संसद में यह जानकारी दी गई कि सरकारी बैंकों ने अकाउंट में ₹35,000 crore रुपए, जिन्हें क्लेम नहीं किया गया था, उन्हें Reserve Bank को ट्रांसफर कर दिया गया है। दरअसल, यह सारे रकम लावारिस थे यानी कि इनके लिए किसी ने क्लेम नहीं किया था। करीब 10 साल या इससे अधिक समय से यह सारे पैसे बैंक में पड़े हुए थे। लंबे अवधि तक किसी ने इन रकम के लिए दावा नहीं किया तब जाकर यह फैसला लिया गया है।
वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने दी जानकारी
करीब 10.24 crore accounts में यह सारे पैसे पड़े थे। वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने लोकसभा में लिखित में इस बात की जानकारी दी है कि अलग अलग बैंकों में लावारिस रकम पड़े थे। उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक 8,086 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक में 5,340 करोड़, केनरा बैंक 4,558 करोड़ रुपए और बैंक ऑफ बड़ौदा 3,904 करोड़ रुपए थे।
RBI को ट्रांसफर किए गए सारे पैसे
बताते चलें कि इन सारे पैसों को आरबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं बैंकों का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके अकाउंट का सेटलमेंट उनकी प्राथमिकता है। परिजनों को हर संभव मदद दी जाती है।