करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
IndiGo विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो फ्लाइट को आधी रास्ते में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। विमान बैंगलोर से बनारस जा रही थी। लेकिन बीच रास्ते में ही तकनीकी खराबी आ जाने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
बैंगलोर से बनारस जा रहा था विमान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमान बैंगलोर से बनारस जा रही थी लेकिन बीच रास्ते में ही तकनीकी खराबी आ जाने के कारण तेलंगाना के Shamshabad Airport पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
एयरलाइन ने मंगलवार को अपने बयान जारी करते हुए बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर विमान की लैंडिंग तेलंगाना में ही कराई गई। IndiGo flight 6E897 में यह घटना हुई जिसमें पायलट ने देखा कि तकनीकी खराबी के कारण कुछ समस्या हो सकती है। इस विमान में 137 यात्री शामिल थे जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।