भारतीय बजट 2023 के साथ ही लोगों की आकांक्षाएं हैं और इच्छाएं पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. भारतीय इनकम टैक्स स्लैब में काफी लंबे समय से बड़े बदलाव ना होने से सरकार के इस कार्यकाल के आखिरी बजट से उम्मीद की जा रही है कि नए स्लैब इलाका जनता को राहत मुहैया कराया जाएगा और बढ़ती महंगाई में टैक्स से राहत मिलेगा.
35 चीजें होंगी महंगी.
बजट से पहले सरकार ने 35 ऐसे आइटम की लिस्ट तैयार की है जिस पर सीमा शुल्क जिसे कस्टम ड्यूटी भी कहते हैं बढ़ाया जाएगा. इन 35 आइटम के दामों में आने वाले समय में बजट ऐलान के बाद बढ़ोतरी दिखेगी. इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इसमें मुख्य रूप से ज्वेलरी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम हेलीकॉप्टर प्राइवेट जेट इत्यादि शामिल है. सारे आइटम के विस्तृत डिटेल 1 फरवरी को वित्त मंत्री के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
क्या होगा आम लोगों पर असर.
सीमा शुल्क बढ़ने के साथ इंपोर्ट होने वाले मोबाइल, टीवी और अन्य इलेक्ट्रोक्निस आइटम महँगा होगा, सोना इत्यादि का इंपोर्ट महँगा होगा फलस्वरूप देश में सोने के दाम में भी बढ़ोतरी होगी. भारत में आने वाले AD- Diamond भी इस बढ़ोतरी के दायरे में आएगी.