कैश निकालने के बाद तुरंत पहुंचे अपने घर
अगर आप एटीएम या बैंक से भारी मात्रा में कैश निकालने वाले हैं तो यह काम तब करें जब मार्केट में आपका सारा काम हो जाए या फिर केवल पैसे निकालने के लिए ही घर से एटीएम जाएं और सीधे अपने घर आएं। ऐसा न करना आपके लिए परेशानी का सबब हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार मोक गांव की रहने वाली संगीता देवी का PNB में अकाउंट था।
एक दिन वह अपने अकाउंट से पैसा निकालने के लिए पीएनबी गई। उन्होंने एटीएम से 35 हजार रुपए निकाले थे जिसे ठगों ने ठग लिया और उन्हें खाली हांथ घर लौटना पड़ा।
ठग आकर मांगने लगें खुदरा
बताते चलें कि महिला जैसे ही पैसा लेकर बाहर आई तुरंत ठग उसके पास आ गए और उससे खुदरा की बात करने लगे। उन्होंने खुदरा के नाम पर महिला से वह 35 हज़ार तो ले ही लिए जो उसने बैंक से निकाले थे, वहीं उसके पास पहले से 3 हजार थे वह भी ले लिए। यानी कि ठगों ने महिला से कुल 38 हजार रुपए ले लिए।
नोटों की गड्डी के बदले थमा गए कागज के टुकड़े
फिर ठगों ने महिला को एक नोटों की गड्डी थमा दी और वह वहां से रफफुचक्कर हो गए। बाद में महिला ने जब गड्डी ठीक से देखा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उसमे कागज के टुकड़े थे। महिला ने तुरंत इस बात की सूचना बैंक के प्रबंधक को दी और पुलिस मामले की जांच कर रही है।