चार दिन की लगातार छुट्टी
Diwali के अवसर पर दुबई में अभी से छुट्टी की घोषणा की जाने लगी है। माता पिता अपने बच्चों के साथ खुशी खुशी दिवाली माना पाएं इसके लिए दुबई के बहुत सारे स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। बच्चे यह त्योहार अपने माता पिता के साथ माना पाएं इसके लिए छुट्टी की घोषणा की गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह छुट्टी 24 और 25 अक्टूबर को दी जाएगी।
24 और 25 को मिलेगी छुट्टी
वहीं कुछ संस्थानों को दिवाली के मौकों पर खोला भी गया है यानी कि यहां छुट्टी नहीं रहेगी। बच्चों को पारंपरिक परिधानों के साथ आने की अनुमति दी गई है। Delhi Private School Dubai (DPS) भी 24 अक्टूबर सोमवार को बंद रहेगा।
शारजाह के भी कई स्कूल रहेंगे बंद
वहीं शारजाह के भी कई स्कूल दिवाली के दिन बंद रहेंगे। छुट्टियां 24 और 25 अक्टूबर को रहेंगी और 26 से फिर से शुरू हो जाएंगी। क्योंकि शनिवार और रविवार को पहले ही छुट्टी रहेगी इसलिए सोमवार और मंगलवार को मिलाकर कुल चार छुट्टियों का आनंद उठा पाएंगे बच्चे।