हज यात्रियों को 40 फ़ीसदी तक की छूट मिल सकती है
हज यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है जिसके अनुसार पहले तो मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि इस बार हज पैकेजे का शुल्क पिछली बार के मुकाबले 30 फ़ीसदी तक कम है। इसके अलावा एक और जानकारी सामने आ रही है जिसके अनुसार इस तरह से हज पंजीकरण करने पर हज यात्रियों को 40 फ़ीसदी तक की छूट मिल सकती है। Council of Ministers इस बाबत काम कर रहे हैं कि हज यात्रियों को काफी कम में हज की सुविधाएं प्रदान की जा सके।
दी जाएगी विशेष छूट
बताते चलें कि सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि Awqaf के लिए सऊदी अधिकारियों से बातचीत की जा रही है ताकि उन्हें इस विशेष छूट का लाभ मिल सके। वहीं Minister of Justice and Minister of Awqaf, Abdulaziz Al-Majed अधिकारियों को इस बाबत मेमोरेंडम जारी करने की भी सलाह दी है ताकि कीमतों में कमी लाई जा सके। इसका मुख्य मकसद है कि सभी को आसानी से हज और उमराह की सुविधाएं दी जा सके।
Awqaf के तहत पंजीकरण पर यह सुविधाएं मिलेंगी। सेंट्रल रजिस्ट्रेशन प्लेटफार्म ने कहा है कि इस बात को निश्चित किया जाएगा कि हज यात्रियों को कीमतों का अच्छी तरह ज्ञान हो। कहा गया है कि Awqaf platform की मदद से पंजीकरण करने पर हज यात्रियों को 40 फीसदी छूट दी जाएगी।