KIA Seltos SUV: 28 फरवरी 2023 से लेकर जुलाई 2023 के बीच में जितनी भी किआ सेल्टोस पेट्रोल CVT बनी है। उनके अंदर नई खराबी आई है, जिसके चलते कंपनी ने इन सभी खराब कारों को रिकॉल करने का फैसला लिया है।
KIA Seltos SUV: आई ये बड़ी खराबी
इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर में खराबी के कारण कंपनी को यह रिकॉल फैसला लेना पड़ा है। इसके चलते टोटल 4,358 यूनिट को नुकसान हुआ है। यह सिर्फ उन एसयूवी के लिए है, जो 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन से लैस है।
प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में खराबी
कंपनी की तरफ से हाल ही में जो सेल्टॉस फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने के बाद सेल पर गया था, उसमें यह खराबी नहीं आई है। यह प्री-फेसलिफ्ट मॉडल का रिकॉल है। भारतीय मार्केट में यह कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट सबसे ज्यादा कॉम्पिटेटिव है।
हर महीने 13,500 बुकिंग
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को पहले दिन 13,424 बुकिंग मिली थी, जब जुलाई 2023 में इसका प्री-ऑर्डर शुरू हुआ था। जब से नया मॉडल भारत में लॉन्च हुआ है, इसके हर महीने भारत के अंदर ऐस्टीमेटेड 13,500 बुकिंग होती है।