अवैध तरीके से रहने और काम करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
कुवैत में अवैध तरीके से रहने और काम करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुवैत में ऐसे प्रवासियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है जो अवैध तरीके से रह रहे हैं और काम कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ जांच जरूरी है।
बताते चलें कि General Administration of Residence Affairs Investigation की Research and Investigation Department की तरफ से कुवैत के अलग-अलग इलाकों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा 40 से भी अधिक प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है।
44 प्रवासियों को किया गया गिरफ्तार
बताते चलें कि इस दौरान अधिकारियों ने अलग-अलग इलाकों में जांच-पड़ताल की जीत के बाद 44 प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी अलग-अलग नागरिकता के हैं और उन पर रेसिडेंट समेत लेबर लॉ के लिए बलों के उल्लंघन का आरोप लगा है। आरोपियों को आगे कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।