बिहार जाने वाली ट्रेनों में गर्मियों की छुट्टी में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए पांच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कंफर्म टिकट लेकर यात्रा करने में आसानी होगी।
04086/04085 नंबर की विशेष ट्रेन 22 जून से 30 जून तक आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 01.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.25 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से वापसी में 23 जून से एक जुलाई तक पटना से सुबह 09.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली यह विशेष ट्रेन मार्ग मे अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
02464/02463 नंबर की विशेष ट्रेन 22 जून और 29 जून तक आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.55 बजे रवाना होगी। 23 जून और 30 जून को पटना से शाम 06.55 बजे चलेगी।
02456/02455 नंबर की विशेष ट्रेन 24 जून और एक जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे चलेगी। 25 जून और दो जुलाई को पटना से शाम पौने छह बजे चलेगी। •
02458/02457 नंबर की विशेष ट्रेन 30 जून को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी। एक जुलाई को पटना से शाम पौने छह बजे चलेगी।
02460/02459 नंबर की विशेष ट्रेन 27 जून को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे रवाना होगी। 28 जून को पटना से शाम पौने छह बजे चलेगी।
02462/02461 नंबर की विशेष ट्रेन 28 जून को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे चलेगी। 29 जून को पटना से शाम पौने छह बजे चलेगी।