MG GS EV: एमजी कंपनी की ZS इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी की इंडियन कार मार्केट में पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है और रिसेंटली कंपनी के इस मॉडल ने 10 ह़जार यूनिट के सेल को क्रॉस किया है और इस माइलस्टोन को अचीव किया है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को इंडियन कार मार्केट में 2020 जनवरी में लॉन्च किया था।
MG GS EV पर 1.50 लाख तक डिस्काउंट ऑफर
इसकी कीमत 23.38 लाख से शुरू है। कंपनी ने इस गाड़ी की सेल को बूस्ट करने के लिए इस गाड़ी पर 1.50 लाख तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है जून 2023 वाले महीने में। कंपनी की तरफ से यह डिस्काउंट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के फॉर्म में मिल रहा है और साथ ही एक्सेसरीज में भी मिल रहा है।
461 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज
आपको इस गाड़ी में 2 वेरिएंट दिए जाते है, एक्साइट और एक्सक्लूसिव और यह गाड़ी 4 कलर ऑप्शन में ऑफर की जाती है। कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में 50.3 kWh की बैटरी कैपेसिटी ऑफर की जाती है। 461 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर की जाती है और इस गाड़ी में 174 bhp की पावर मिलती है। यह गाड़ी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है।