सम्मान मिला
5 साल का एक भारतीय बच्चा दुबई में रहता है। उसकी खासियत है कि उसने केवल 1 घंटे में 20 कहानियों की कहानियां पढ़ डाली वह भी बिना रुके। Aayush K. S. मात्र 5 साल और 3 महीने का है और उसे ‘Appreciation for reading story books for one hour without any break’ सम्मान मिला है।
एक चैनल भी है जिसका नाम ‘Reading Room by Aayush’ है
वह Goldilocks, the Three Bears, Sly fox, Red Hen, Rapunzel, Heidi, The Little Mermaid, Cinderella जैसी कहानियां पढ़ता है। उसका यूट्यूब पर एक चैनल भी है जिसका नाम‘ Reading Room by Aayush’ है। वह इस चैनल की मदद से हम उम्र बच्चों को पढ़ने के प्रति उत्साहित करना चाहता है।
विश्व भर के राइटर्स उसे चैनल पर अपनी किताबें पढ़ने के लिए कह रहे हैं
बता दें कि वह JSS International School में kindergarden का छात्र है। उसके पिता ने कहा कि उसे पढ़ना बहुत पसंद है। विश्व भर के राइटर्स उसे चैनल पर अपनी किताबें पढ़ने के लिए कह रहे हैं। उसी किताबों का इतना शौक है कि पिछली बार उन्होंने उसे 40 किताबें दिलाई थी। वह खाली वक्त में खेलता भी है।