भारत ने सभी घरेलू उड़ानें भी शुरू कर चूका है

मार्च के आखिरी सप्ताह में भारत ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी थी। फिर air bubbles के तहत भारत ने करीब दो दर्ज़न देशों के लिए उड़ानें शुरू कर दी थी। इसी दौरान भारत ने सभी घरेलू उड़ानें भी शुरू कर चूका है। कोरोना वैक्सीन आ जाने और कोरोना में थोड़ा बहुत सुधार होने के बाद भारत ने अलग अलग देशों के लिए उड़ानें शुरू कर दी हैं।

containment zones के बाहर सभी गतिविधियों की अनुमति

बताते चलें कि Air bubbles arrangements के तहत UAE, Bahrain, Oman, Kuwait और Qatar के लिए उड़ानें चलाई जा रहीं हैं। अब 1 february से नया नियम लागू होने वाला है जिसमें containment zones के बाहर सभी गतिविधियों की अनुमति होगी। वहीँ swimming pools और exhibitions, Cinema halls और theatres भी खोले जा चुके हैं। हो सकता है कि regular international air travel की अनुमति दे दे।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment