यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
संयुक्त अरब अमीरात में 51st National Day celebration के दौरान उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है जिन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन किए हैं। दुबई पुलिस ने 132 वाहनों को जब्त कर लिया गया है और कई वाहन चालकों पर यातायात नियमों के उल्लंघन मामले में जुर्माना लगाया जाना चाहिए।
ब्लैक पॉइंट भी दिए गए हैं
बताते चलें कि ऐसे कई वाहन भी थे जिसके खिलाफ ब्लैक पॉइंट भी दिए गए। दुबई पुलिस के Acting Director of the General Department of Traffic के Brigadier Juma Salem bin Suwaidan ने कहा है कि 4,697 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया है। 132 वाहनों को बरामद भी किया गया है। कहा गया है कि किसी भी स्थिति में लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
लोगों पर environmental penalties लगाई गई है
वहीं Ras Al Khaimah में जिन लोगों पर environmental penalties लगाई गई है उनके लिए राहत की घोषणा की गई है। इन तरह के जुर्माने पर 50 फीसदी छूट की घोषणा की गई है। यह छूट 51st National Day के मौके पर दी जा रही है। साथ ही लोगों को यह समझना जरूरी है कि उन्हें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का अच्छी तरह से निर्वहन करना होगा।