50th National Day के मौके पर वाहन चालकों को बड़ी छूट
UAE के 50th National Day के मौके पर वाहन चालकों को बड़ी छूट दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि वाहन चालकों को यातायात जुर्माने पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। शारजाह में वाहन चालकों को 21 नवंबर, 2021 से 31 जनवरी 2022 तक इस छूट का लाभ दिया जाएगा।
पुलिस के द्वारा वाहन जब्त करना या ब्लैक प्वाइंट को कैंसिल कर दिया जाएगा
वहीं कुछ समय के लिए पुलिस के द्वारा वाहन जब्त करना या ब्लैक प्वाइंट को कैंसिल कर दिया जाएगा। आंतरिक मंत्रालय के एप्प के द्वारा पेमेंट किया जा सकता है। ‘Sahl’ payment kiosks के द्वारा भी पेमेंट किया जा सकता है।
MOI UAE के द्वारा पेमेंट किया जा सकता है
बात करें Ajman की तो यहां 21 नवंबर से 31 दिसंबर तक यह सुविधा दी जाएगी। MOI UAE के द्वारा पेमेंट किया जा सकता है। इसके अलावा ‘Ajman Police’, ‘Sahl’ electronic devices या Ajman Police service centre के द्वारा पेमेंट किया जा सकता है।