चिकित्सा निकासी कर एक महिला की जान बचाई
रॉयल एयर फोर्स ने चिकित्सा निकासी कर एक महिला की जान बचाई है। फोर्स ने Filipino महिला की जान बचाई है, जिसकी तबियत बहुत खराब हो गई थी।
बेहतर इलाज के लिए Al Sharqiyah south से Masirah अस्पताल में पहुंचाया गया
रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि ओमान रॉयल एयर फोर्स की एक हेलीकॉप्टर ने एक Filipino महिला की मदद कर जान बचाई। महिला की हालत बहुत खराब थी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए Al Sharqiyah south से Masirah अस्पताल में पहुंचाया गया।