Suzlon Share में लगातार पिछले कई दिनों से चल रहे तेज़ी में ब्रेक लग गया है और आज सुजलॉन एनर्जी के शेयर भारतीय बाजार में लुढ़क गए हैं। पिछले कुछ दिनों से सुजलॉन के शेयर ने कुछ इस प्रकार रफ्तार पकड़ा की लोगों ने इसे मल्टीबैगर का तमगा दे दिया।
आज 52-week high पर पहुंचा और फिर लुढ़क गया।
सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर छुआ और 15.75 रुपए का आंकड़ा बनाकर सुबह में ही गिरना चालू कर दिया. खबर लिखे जाने तक सुजलॉन के शेयर 1.31% गिरकर 15.10 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहे थे.
क्यों लुढ़क रहा है सुजलॉन का शेयर.
कई विशेषज्ञों का मानना है कि सुजलॉन एनर्जी शेयर अभी केवल प्रॉफिट बुकिंग के वजह से नीचे आ रहे हैं. कंपनी में ऐसी कोई फंडामेंटल देखकर हाल के दिनों में नहीं आई है जिसके वजह से एकाएक मिली बढ़त में गिरावट देखी जा सके.
सुजलॉन कंपनी को मिल रहे नए काम के वजह से अच्छा खासा फायदा देखने को मिला है. सुजलॉन कंपनी ने जहां एक और अपना ऑपरेटिंग कॉस्ट कम किया है वही इसका सीधा फायदा कंपनी के मुनाफे पर पड़ा है.
लंबे समय में सुजलॉन के शेयर खरीदना चाहिए या नहीं ?
देखिए अगर आप काफी लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट देख रहे हैं तो विशेषज्ञ कहते हैं कि भविष्य के नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के ऊपर बढ़ रही जरूरतों को देखा जाए तो इस कंपनी के भविष्य उज्जवल हैं. हालांकि आपको समय दर समय कंपनी में हो रहे फंडामेंटल बदलाव को भी देखते रहना चाहिए.