अवैध आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
KUWAIT में अवैध तरीके से रहने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। कई ऐसे कामगार हैं जो अपने मालिक को छोड़कर भाग गए हैं और कुवैत में अवैध तरीके से रह रहे हैं और अवैध काम भी कर रहे हैं। ऐसे ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
जांच के दौरान 59 प्रवासी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई
बताते चलें कि General Administration of Residence Affairs Investigation के दौरान 59 प्रवासी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है जो रेजिडेंस के नियमों का उल्लंघन करते पाएं गए हैं। मंत्रालय ने बताया है कि Salmi Scrapyard की तरफ ऐसे प्रवासियों की गिरफ्तारी हुई है जो रेजिडेंस नियम का उल्लंघन करते पाएं गए हैं। इस दौरान जांच में 59 प्रवासियों की गिरफ्तारी हुई है।
अवैध प्रवेश की भी कोशिश
वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान ऐसे भी लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो कुवैत में अवैध तरीके से प्रवेश कर चुके थे। Jleeb Al-Shuyoukh इलाके में 1 ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। सभी आरोपियों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया है। आपको सावधान रहने की जरूरत है और हर समय अपना डॉक्यूमेंट दुरुस्त रखना चाहिए।