POCO ने लॉन्च किया यह स्मार्टफोन
अगर आप स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, कई ऐसे स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं और किफायत में भी मिल जाते हैं जो बेहद ही अच्छे होते हैं। ऐसे में अगर किसी का बजट कम है तो भी उसे घबराने की जरूरत नहीं है। मंगलवार को Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco C55 लॉन्च कर दिया है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी समेत कई तरह के शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या हैं इस फोन के फीचर्स?
इस स्मार्टफोन में 534 निट्स की ब्राइटनेस और 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है और 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज सपोर्ट करता है।
वहीं कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी भी 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है और 5000mAh की है। यह स्मार्टफोन कूल ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
क्या है इस स्मार्टफोन की कीमत?
इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये है और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है।