यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले हजारों वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है। पुलिस के द्वारा एक अभियान शुरू किया गया था जिसकी मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
5,979 violations किया गया है दर्ज
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस दौरान करीब 5,979 violations दर्ज किया गया है। पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने वाले, बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले और प्रतिबंधित इलाकों में नियम के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करने वाले लोगों के द्वारा भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
Bengaluru Traffic police के द्वारा यह अपील की गई है कि लोगों को किसी भी सूरत में यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। World Transport Day के अवसर पर आईटी कर्मचारियों से यह अपील की गई है कि उन्हें सप्ताह में करीब एक बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।
https://x.com/KRPURATRAFFIC/status/1856516883081760858?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1856516883081760858%7Ctwgr%5E1d74bc04d9ac3361507bcc239a102bf12d7aaf8d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-20150691043856645045.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html