विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं जिनमें एजेंट के द्वारा लाखों रुपए ले लिए जाते हैं और फिर वो पैसे लेकर भाग जाते हैं। अगर वो वीजा पासपोर्ट भी देते हैं तो वो फर्जी होता है। कई बार यात्री को एयरपोर्ट पर जाने के बाद पता चलता है कि उन्हें नकली वीजा दे दिया गया है। इसी तरह का एक मामला आया है सामने।
Rs 14.7 लाख की ठगी की गई
अहमदाबाद में एक इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी की जा रही है। सोमवार को जमालपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनके साथ विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वह 12वीं पास है और ऑस्ट्रेलिया में अपने आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं।
Australian student visa का किया गया था वादा
इस बात की जानकारी दी गई है कि पीड़ित और उनकी पत्नी को Australian student visa का वादा किया गया था। वहां पर 25 दिन के अंदर ही food-packing job का भी वादा किया गया था। इसके लिए Rs 14.7 lakh लिया गया था। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद इमीग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनका वीजा फेक है।