5G की हो चुकी है शुरुवात
भारत में 5G की शुरुआत हो चुकी है। जिओ ने भारत के 4 शहरों में फैंसी सेवा की टेस्टिंग शुरू कर दी है वहीं एयरटेल ने भारत के 8 शहरों में 5जी सेवा दे रहा है। 5G को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। हालांकि 5 G के लोगों को बहुत सारे फायदे नजर आ रहे हैं लेकिन इसकी कुछ नुकसान भी है।
बहुत आता है खर्च
बताते चलें कि 5G बुनियादी ढांचे के विकास में काफी खर्च आता है। 5G कनेक्टिविटी की रेंज ज्यादा दूर की नहीं होती है और पेड़, टावरों, दीवारों और इमारतों से बाधित हो सकती है। हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के लिए रखरखाव पर भी अधिक खर्च आ सकता है। अब इन सारे खर्च की वसूली कंपनियां अपने ग्राहकों से ही करेंगी।
गांवों तक पहुंचना है मुश्किल
गांवों में लोग दूर दूर रहते हैं। गावों में पूरी आबादी को कवर करने के लिए ज्यादा टॉवर लगाना मुश्किल साबित हो सकता है। ऐसे में गावों में लोगों तक सुविधा पहुंचना मुश्किल है। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि 5G में डाउनलोड स्पीड काफी ज्यादा होती है और अपलोड स्पीड काफी कम होती है। इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।