ओमान में अवैध तरीके से रहने वाले प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। Royal Oman Police (ROP) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 6 विदेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनपर कई घरों से चोरी का आरोप लगा है।
6 विदेशियों को किया गया है गिरफ्तार
बताया गया है कि इस मामले में 6 विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर कई घरों से केबल्स और वायर्स चुराने का आरोप लगा है। बताया गया है कि जिन घरों में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था उन घरों से इन आरोपियों ने चोरी की है।
पुलिस ने ऑनलाईन बयान में इस बात की जानकारी दी है कि General Department of Inquiries and Criminal Investigations ने इलेक्ट्रिक केबल और वायर चुरा लिया है। इसके अलावा कई कमर्शियल कंपनियों से भी चोरी का आरोप है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। प्रवासियों को अक्सर यह सलाह दी जाती है कि उन्हें किसी भी हालत में कोई गलत काम नहीं करना चाहिए।