संयुक्त अरब अमीरात में ट्रैफिक फ्लो को बेहतर करने के लिए नए प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है। Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा इस प्रोजेक्ट के तहत Al Warqa इलाके में और अधिक एंट्री और एग्जिट पॉइंट जोड़े जाएंगे।
एंट्री और एग्जिट पॉइंट के जुड़ने से कम होगा ट्रैफिक फ्लो
दरअसल इस बात की जानकारी दी गई है कि इस दौरान Al Warqa इलाके के एंट्री और एग्जिट पॉइंट को Sheikh Mohammed bin Zayed Road से जोड़ा जाएगा। आंतरिक रोड पर भी काम किया जाएगा जिसके कारण आवागमन सेवा को आसान किया जा सके। इसकी मदद से रोड, लाइटिंग और रेनवाटर ड्रेनेज सिस्टम को और बेहतर किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट 1 साल के अंदर पूरा कर दिया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट की पूरा हो जाने के बाद हजारों नागरिकों को आवागमन से होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी। इस रोड पर 5 हज़ार वाहन प्रति घंटे चल सकेंगे। यानी कि आवागमन में 80% समय को कम किया जा सकेगा।