खाड़ी देशों की कई विमानों को डायवर्ट किया गया
भारत में गुरुवार को खराब मौसम के कारण खाड़ी देशों की कई विमानों को डायवर्ट करना पर गया। India Meteorological Department ने केरल के 8 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया था।
बताते चलें कि Calicut International Airport
को मौसम की मार झेलनी पड़ी। मिडिल ईसट से Kozhikode आने वाले 6 विमानों को Kochi airport डायवर्ट करना पड़ा।
इन विमानों पर पड़ा था असर
इन विमानों में शारजाह और अबु धाबी से आने वाली
Air Arabia flights थी, अबू धाबी से आने वाली
Air India Express, बहरीन से Gulf Air flight, दोहा से आने वाली Qatar Airways और IndiGo flight थी।
Qatar Airways को छोड़कर बाकी सभी विमानों को Kochi में ही उतारा गया। Qatar Airways के सभी 128 यात्रियों को Calicut airport पर बस के द्वारा लाया गया।