एयरपोर्ट पर सोने के साथ एक भारतीय यात्री पकड़ाया
IGI Airport के अधिकारियों ने रियाद से आने वाले एक भारतीय यात्री को पकड़ा है जिसके पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उसके पास 1.5 किलो सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 69.99 लाख रुपये है।
शक के बाद अधिकारियों ने तुरंत ली तलाशी
बताते चलें कि आरोपी पर शक होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास भारी मात्रा में सोना मिला। उसने दो बेलनाकार आकार में सोने को ढाल लिया था फिर रियाद से तस्करी की कोशिश कर रहा था।
#WATCH | Delhi: Officers of Airport customs, IGI Airport, New Delhi have booked a case of smuggling gold by an Indian passenger who arrived from Riyadh. Two cylindrical-shaped gold metal pieces weighing 1.5 kg worth Rs 69.99 lakhs. The passenger has been arrested: Customs pic.twitter.com/7VjmwsMlds
— ANI (@ANI) November 10, 2022
खाड़ी देशों समेत विदेशों से सोना लाने पर एक लिमिट तय की गई है। उस लिमिट कि जो भी पार करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है।
6 भारतीय भी पकड़े गए
इसके अलावा इस तरह के मामले 6 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर मदीना से मस्कट होकर सोने की तस्करी की कोशिश की है। आरोपियों के पास 14 सोने की चूड़ियां थी जिसका वजन 1152 ग्राम है और उसकी कीमत 51 लाख रुपए है।
AirCustoms@IGIA has booked case of smuggling against 6 Indian pax who arrived from Madinah via Muscat after 14 gold bangles wt. 1152 gms valued over Rs. 51 lakhs were recovered from them. The receiver of the gold was arrested from outside IGI airport. pic.twitter.com/zqA7QM6CLg
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) November 9, 2022