5G नेटवर्क के शुरुआत के साथ ही अलग-अलग शहरों में एयरटेल और जिओ में 5G नेटवर्क देने शुरू कर दिए हैं. इसको लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह रहा और ऑनलाइन सेल में 5G मोबाइल सबसे ज्यादा बिके. अब यह नेटवर्क दो अन्य शहरों में भी उपलब्ध करा दिया गया है.
नहीं लगेगा चार्ज मिलेगा 1GBPS+ का स्पीड
रिलायंस जियो ने अपने 5G नेटवर्क के ट्रायल को बेंगलुरु और हैदराबाद में लॉन्च कर दिया है. इन दोनों शहरों में 10 नवंबर से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अनलिमिटेड इंटरनेट 1GBPS+ के स्पीड से मिलेगा. यह Offer 5जी मोबाइल उपभोक्ताओं को दिया जाएगा.
MyJio APP में करना होगा क्लेम.
इस Offer का लाभ लेने के लिए आपको माय जियो एप्लीकेशन में जाकर Offer सेक्शन चेक करना होगा और उसे क्लेम करना होगा जिसके बाद स्वता ही यह अपग्रेड आपके ऊपर लागू हो जाएगा. आपको बताते चलें कि इसके लिए आपको नए 5G सिम कार्ड बदलने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आपका मौजूदा सिम कार्ड है 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा.
इन शहरों में मिलने लगा है सुविधा.
रिलायंस जिओ का 5G नेटवर्क अभी मुंबई दिल्ली कोलकाता चेन्नई बनारस के साथ-साथ बेंगलुरु और हैदराबाद में उपलब्ध है. जिओ वेलकम Offer के तहत 5G मोबाइल धारकों को उपलब्ध होगा.
4G वाला iPhone Flipkart पर अब मात्र 19999 रुपये में बिकना शुरू. 5G के लिए जारी हुआ Software