Intraday stocks to buy today. दुनिया के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में आगे भी बढ़ोतरी करने की आशंका से बीते सप्ताह ढाई फीसदी से अधिक लुढ़के घरेलू शेयर बाजार पर अगले सप्ताह वैश्विक रुख के साथ ही स्थानीय स्तर पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और फरवरी की वाहन बिक्री के जारी होने वाले आंकड़ों का असर रहेगा।
सेंसेक्स 1538.64 अंक अर्थात 2.52 प्रतिशत का गोता लगाकर सप्ताहांत पर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59463.93 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी 478.4 अंक यानी 2.7 प्रतिशत की बड़ी गिरावट लेकर 17465.80 अंक पर रहा।
समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की बड़ी कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुई। इससे सप्ताहांत पर मिडकैप 506.47 अंक यानी 2.1 प्रतिशत लुढ़ककर 24178.73 अंक और स्मॉलकैप 461.81 अंक अर्थात 1.65 प्रतिशत टूटकर 27584.59 अंक पर आ गया ।
आज के लिए विशेषज्ञों के द्वारा कई कंपनियां सुझाव में लाई गई हैं जिनके से बढ़िया परफॉर्म कर सकते हैं.
- ONGC के शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है और इसका टारगेट ₹165 और ₹160 रखा गया है वही ट्रेडिंग करते वक्त स्टॉपलॉस ₹151 का सुझाव दिया गया है.
- Biocon के शेयर को ₹220 स्टॉपलॉस के साथ ₹235 तक के टारगेट पर खरीदा जा सकता है.
Anuj Gupta’s intraday stocks for today
- 3] GAIL: Buy at CMP, target ₹1110, stop loss ₹97
- 4] State Bank of India or SBI: Buy at CMP, target ₹545, stop loss ₹509
Ganesh Dongre’s stock picks for Monday
- 5] IEX: Buy at ₹144, target ₹152, stop loss ₹137
- 6] Reliance Industries Ltd or RIL: Buy at ₹2384, target ₹2430, stop loss ₹2350.