महिलाओं के लिए सरकार की तरफ से योजना
सरकार के तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपए भेजने की योजना शुरू की जा रही है। मध्यप्रदेश सरकार सीएम शिवराज सिंह चौहान की तरफ से यह ‘लाडली बहना’ योजना उनके जन्मदिन 5 मार्च से शुरू किया जाने वाला है। इसका मुख्य मकसद महिलाओं को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश है ताकि वह किसी दूसरे पर बोझ न बनें।
ऐसे भरा जाएगा फॉर्म
लाडली बहना योजना का फॉर्म कैंप लगाकर निशुल्क भरवाया जायेगा। इसमें करीब 61,890.84 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। इसके लिए महिलाओं के परिवार की समग्र आईडी, स्वयं की समग्र आईडी और खुद का आधार कार्ड की जरूरत होगी। फॉर्म में किसी तरह की गलती होने पर उसमे सुधार की भी व्यवस्था होगी। 181 पर ऑनलाइन भी अपनी शिकायत कही जा सकेगी। 15 मार्च से आवेदन भरना शुरू कर दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य
इसके लिए महिला का मध्य प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। विवाहित महिला की उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिनके घर का सलाना इनकम ढाई लाख से अधिक है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं आपको बता दें कि राज्य में पहले से लागू वृद्धावस्था पेंशन योजना में मिलने वाले 600 रुपए में 400 रुपए जोड़े जाएंगे जिसके बाद इसे भी 1 हज़ार रुपए कर दिया जाएगा।