कोरोना वायरस के 620 नए मामले दर्ज किए गए
संयुक्त अरब अमीरात में रविवार को कोरोना वायरस के 620 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 785 मरीज़ ठीक हुए हैं और एक भी मरीज़ की मृत्यु नहीं हुई है।
सभी को सामाजिक दूरी का पालन करना और मास्क लगाना जरूरी
Dr Nazeeya K A, general practitioner at Aster Clinic, Al Qusais ने सभी से नियमों के पालन की अपील की है। उन्होंने बताया कि सभी को सामाजिक दूरी का पालन करना और मास्क लगाना जरूरी है।
आपकी तबियत नासाज लगे तब पब्लिक प्लेस पर जाने से जरूर बचें।