कोरोना संक्रमण में कमी के मद्देनजर कुवैत सरकार ने एयरपोर्ट को पूरी क्षमता के साथ खोलने पर विचार
लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार अब कुवैत में कोरोना संक्रमण में कमी के मद्देनजर कुवैत सरकार ने एयरपोर्ट को पूरी क्षमता के साथ खोलने पर विचार कर रही है।
COVID-19 committee के साथ मिलकर इस बाबत मीटिंग भी होने वाली है। भारत से कुवैत के लिए डायरेक्ट उड़ानों का संचालन शुरू हो चुका है। एक दिन में पांच उड़ानों का संचालन शुरू हो रहा है।
किन्हें है प्रवेश की अनुमति?
वैध रेजिडेंसी परमिट और Pfizer-BioNTech, Moderna और Oxford-AstraZeneca vaccine या Johnson & Johnson vaccine के एक डोज से टीकाकृत यात्रियों को कुवैत में प्रवेश की अनुमति है।