66 दिन से लगे partial curfew को हटा दिया गया
कुवैत के लोकल मीडिया ने यह जानकारी दी है कि आधिकारिक तौर पर 66 दिन से लगे partial curfew को हटा दिया है। आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि पुलिस चेकप्वाइंट को हटा दिया गया है।
7 मार्च को पार्सियल कर्फ्यू लगाया गया था
कुवैत में 7 मार्च को पार्सियल कर्फ्यू लगाया गया था। पिछले कुछ महीनों से लगातार कुवैत में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही थी जिसके बाद यहां कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया था।
जल्द प्रवासी ले सकेंगे Entry.
जल्द प्रवासियों को एंट्री देनी शुरू कर दी जाएगी इसके लिए हालात की समीक्षा की जा रही है और मामलों के घटने का है आंकड़ा करीब से देखा जा रहा है हालांकि जिन देशों में स्थितियां बेकाबू है वहां के प्रवासियों के प्रवेश पर नए प्रोटोकोल जैसे कि 14 दिनों का इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन शामिल किया जा सकता है.