कामगारों के लिए नए नियम लागू कर दिए गए
सऊदी में commercial activities में काम कर रहे कामगारों के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं। अब सभी कामगारों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए उत्साहित किया जा रहा है। जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं दिया है उनके लिए नेगेटिव पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है।
हर सप्ताह negative PCR test report लेकर आएं
Ministry of Municipal and Village Affairs के मुताबिक restaurants, coffee shops, सभी प्रकार के food stores, barber shops और beauty centres की महिलाओं के लिए यह नियम मानना जरूरी है। मंत्रालय ने यह सब साफ कह दिया है कि या तो इन जगहों पर काम करने वाले कामगार कोरोना का टीका ले लें या फिर हर सप्ताह negative PCR test report लेकर आएं।