वेरिएंट को लेकर भारत के एक दक्षिण राज्य केरल में एक अहम फैसला लिया गया
नए coronavirus वेरिएंट को लेकर भारत के एक दक्षिण राज्य केरल में एक अहम फैसला लिया गया है। शनिवार को यह घोषणा की गई है कि विदेशों से आने वाले लोगों को 7 दिन quarantine में रहना होगा। केरल स्वास्थ्य मंत्री Veena George ने शनिवार को यह घोषणा की है कि संघीय सरकार और राज्यों के बीच सुरक्षा पर बातचीत जारी है।
कोई वायरस संक्रमित पाया जाता है तो उसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया जाएगा
अगर कोई वायरस संक्रमित पाया जाता है तो उसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया जाएगा। हालांकि अभी स्थिति बस में है लेकिन वायरस को लेकर लापरवाही भारी ही पड़ती है।
RT-PCR test को Air Suvidha portal पर अपलोड किया जाएगा
यात्रियों के लिए सरकार ने निर्देश दिए हैं। यात्रियों को 72 घंटे के अंदर का किया गया RT-PCR test को Air Suvidha portal पर अपलोड किया जाएगा।
कर्नाटक अधिकारियों ने South Africa से बैंगलोर लौटे दो भारतीय COVID-19 संक्रमित पाए गए हैं। उनके सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।