अधिकारी कर रहे हैं जांच अभियान
कुवैत में अवैध आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार वहां पर ऐसे कामगारों की संख्या में इजाफा हो गया था जो अवैध तरीके से रह रहे थे। कई ऐसे कामगार थे जो अपने मालिक को छोड़कर भाग गए थे और दूसरे काम करने लगे थे। ऐसे में आंतरिक मंत्रालय समेत कई अधिकारियों के द्वारा जांच अभियान चलाकर इन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
बताते चलें कि Tripartite Joint Committee की General Administration of Residence Affairs Investigations ने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर 7 अवैध प्रवासियों को पकड़ लिया है।
7 आरोपियों को रेजिडेंस और वर्क लॉ के उल्लंघन मामले में पकड़ा गया
कहा गया है कि अधिकारियों ने Dajeej इलाकों में रेजिडेंस और वर्क लॉ के उल्लंघन मामले में 7 प्रवासियों को पकड़ा है। वहीं Saad Al-Abdullah इलाके में नकली सर्विस ऑफिस की भी जानकारी मिली है। सभी आरोपियों को कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।