ओप्पो आजकल अपने नए स्मार्टफोन Oppo 17K को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ओप्पो का यह अपकमिंग फोन IMDA, TKDN और BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर देखा जा चुका है। यह पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए Oppo A16K का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।
फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसी बीच टिपस्टर मुकुल शर्मा ने इसके फीचर्स को लीक कर दिया है। मुकुल ने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि फोन अगले महीने लॉन्च हो जाएगा।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर के अनुसार कंपनी A17K में 6.56 इंच का एचडी+ वॉटड्रॉप नॉच डिस्प्ले देने वाली है। फोन 3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। खास बात है कि यह फोन 4जीबी एक्सटेंडेड रैम को भी सपोर्ट करेगा। इससे इसकी टोटल रैम 7जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट ऑफर करने वाली है। ओप्पो A17K की थिकनेस 8.29mm होगी।
[Exclusive] OPPO A17K 🇮🇳
3GB/64GB
4GB RAM expansion
6.56-inch HD+ waterdrop notch
8.29mm
5,000mAh/10W
Dirac 3.0
Helio G35
ColorOS 12/Android 12
5MP front
8MP rear
Price around Rs 10,000
Gold, Black colours
Launching next month#OPPO #OPPOA17K— Mukul Sharma (@stufflistings) September 28, 2022
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
क़ीमत 10 हज़ार से कम
फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि कंपनी इसमें प्री-इंस्टॉल्ड Dirac 3.0 देने वाली है। यह फोन की साउंड क्वॉलिटी को कैलिब्रेशन के जरिए लो-क्वॉलिटी वाले इयरफोन्स में भी शानदार बना देता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12 पर काम करेगा। ओप्पो इस फोन को गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगा। इसकी कीमत 10 हजार रुपये के अंदर रहने की संभावना है।
Online Payment पर डिस्काउंट अलग से.
फ्लिपकार्ट से ख़रीदते समय आपको Axis Bank के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5% का कैशबैक दिया जाएगा जो की सालो भर ऑफ़र के तौर पर उपलब्ध रहता हैं.
वही Amazon से ख़रीदते समय आपको ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5% कैशबैक दिया जाएगा जो की सालो भर ऑफ़र के तौर पर उपलब्ध रहता हैं.