सात नए मस्जिद का उद्घाटन किया गया

रमजान अब करीब है और इसके लिए कई तरह की तैयारियां भी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शारजाह में सात मस्जिद का उद्घाटन भी किया गया है ताकि लोगों को नमाज अदा करने में सहूलियत हो। 

शारजाह में रमजान के पहले Department of Islamic Affairs ने सात नए मस्जिद का उद्घाटन किया है। जिनमे से तीन मस्जिद शारजाह में ही है, दो मस्जिद Hamriyah इलाके में है और दो मस्जिद सेंट्रल इलाके में है।

मंत्रालय ने बताया है कि रमजान के पहले खास तौर पर यह सुविधा दी गई है ताकि नमाज के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो। Al Ramtha इलाके में Sharjah Driving and Training Institute के आगे Al Amin Mosque का उद्घाटन किया गया है।

450 लोग आ सकते हैं जिसमें 55 महिलाओं के लिए सीट है

वहीं Al Raqiba इलाके में Malik Mosque का उद्घाटन किया गया है जिसमे 450 लोग आ सकते हैं जिसमें 55 महिलाओं के लिए सीट है। Hamriyah इलाके में Muhammad bin Ali Al Shawkani मस्जिद का उद्घाटन किया गया है और सेंट्रल इलाके में Al Dhaid के Al Hosn 1 इलाके में मस्जिद का उद्घाटन किया गया है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment