medical professionals भारत से यूएई पहुंचे
बुधवार को 73 medical professionals भारत से यूएई पहुंचे। उन्हें दो special Emirates flights के जरिए यूएई पहुंचाया गया।
बता दें कि उन्हें Dubai Health Authority (DHA) के द्वारा खास पर्मिट प्रदान किया गया था। Aster network में अलग अलग जगह काम कर रहे healthcare workers को स्पेशल फ्लाइट से यूएई जाने का मौका मिला।
सभी का शुक्रिया अदा किया गया
Dr Sherbaz Bichu, CEO of Aster Hospitals and Clinics, UAE ने बताया कि यात्रियों के पास यात्रा संबंधित सभी कागजात मौजूद थे।
उन्होंने स्पेशल पर्मिट देने और यात्रा को सुलभ बनाने में सहयोगी Dubai Government, DHA, Dubai Airports Authority और Emirates Airline का शुक्रिया अदा किया है।
गौरतलब, अभी फिलहाल पैसेंजर उड़ानों पर पाबंदी लगी हुई है और कामगारों के लिए यात्रा संबंधित कोई भी सकारात्मक खबर नहीं है।