कोरोनावायरस के 1,539 नए मामले दर्ज किए गए
गुरुवार को UAE Ministry of Health and Prevention ने बताया कि कोरोनावायरस के 1,539 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 1,525 मरीज ठीक हुए हैं और 2 मरीजों की मृत्यु हुई है।
UAE में अब तक कुल 645,653 मामले दर्ज किए गए हैं और कुल 623,826 मरीज़ ठीक हुए हैं। वहीं कुल 1,849 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है।
1 अगस्त से लागू हो जाएगा नया नियम
बता दें कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर Federal Authority for Government Human Resources (FAHR) ने कहा है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं है उन्हें सरकारी दफ्तरों और मंत्रालयों में प्रवेश के लिए Covid-19 negative PCR test result प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। यह नियम 1 अगस्त से लागू हो जाएगा।