कोरोनावायरस मामलों में कमी एक सकारात्मक संकेत
सऊदी में लगातार कोरोनावायरस मामलों में कमी एक सकारात्मक संकेत है। हालांकि, अभी फिलहाल सिर्फ उन्हीं लोगों को सऊदी में प्रवेश की अनुमति दी गई है जिन्होंने कोरोनावायरस वैक्सीन का दोनों डोज सऊदी में ही लिया था। इस कारण प्रवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इधर भारत में टीकाकृत यात्रियों के लिए उड़ानों के संचालन को लेकर कोई अपडेट नहीं जारी की गई है।
मात्र 75 संक्रमण दर्ज किए गए
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के मात्र 75 संक्रमण दर्ज किए गए हैं। 64 लोग ठीक हुए हैं और 6 मरीजों की मृत्यु हुई है। अब तक कुल 546,411 संक्रमित पाए गए हैं और कुल 535,373 मरीज़ ठीक हुए हैं। वहीं महामारी के कारण कुल 8,651 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है।
ज्यादातर लोगों को वैक्सीन का तीसरा डोज लेने की जरूरत नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय के अंडर सेक्रेट्री Abdullah bin Mufreh Asiri ने बताया कि ज्यादातर लोगों को वैक्सीन का तीसरा डोज लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि दो डोज लेने के बाद ही उन्हें वह जरूरी इम्यूनिटी मिल जाती है जिनकी उन्हें जरूरत है।