खाड़ी देशों से भारत में सोने की तस्करी
विदेशों से भारत में सोने की तस्करी आम बात है। इस तरह के मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी होते रहती है। कई आरोपी भारी मात्रा में सोने की तस्करी की कोशिश करते हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी उन्हें पकड़ लेते हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है।
खाड़ी देशों से आने वाले लोग कई बार सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार होते हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें कई व्यक्ति सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।
7 प्रवासी हुए गिरफ्तार
बताते चलें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले 1-2 दिन में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सभी को सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है।
आरोपियों के पास कुल मिलाकर 7615 ग्राम सोना बरामद किया गया है। 7 आरोपियों के पास यह सारा सोना बरामद किया गया है. बरामद किए गए सोने की कीमत 3.8 Cr रुपए है। इस मामले में जांच की जा रही है।
In 5 cases in last 48 hours, AirCustoms@IGIA have seized 7615 gm's of gold in various forms, valued at 3.8 Cr, from 7 pax arriving from Gulf. All 7 pax arrested. Further investigations are ongoing. pic.twitter.com/rcBbspvSbR
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) March 27, 2023