8 अफ्रीकी लोगों को गिरफ्तार किया गया
ओमान पुलिस ने 8 अफ्रीकी लोगों को गिरफ्तार किया है। आठों पर वाहनों से पैसे चुराने का आरोप है। Muscat Governorate Police Command ने Special Tasks Police के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उन लोगों को निशाना बनाते थे जो बैंक से पैसा निकाल कर ला रहे होते थे
पुलिस ने बताया है कि वह उन लोगों को निशाना बनाते थे जो बैंक से पैसा निकाल कर ला रहे होते थे, फिर उनके वाहन से वह पैसा चुरा लिया करते थे। उन्होंने कई लोगों को इसी तरह लूटा था। सभी से ऐसे लोगों से बचकर रहने की सलाह दी गई है।