नाइजीरिया आवागमन करने वाले उड़ानों के लिए सर्कुलर जारी
सऊदी General Authority of Civil Aviation (GACA) ने नाइजीरिया आवागमन करने वाले उड़ानों के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है। उड़ानों के पाबंदी को लेकर तो निर्देश दिए ही गए हैं, साथ ही institutional quarantine की प्रक्रिया को भी अपडेट किया गया है।
सभी एयरलाइन को भी इस बाबत जानकारी दे दी गई है
ग्रीन लिस्ट देशों में 14 दिन बिताकर आने वाले यात्रियों को छोड़कर सभी के लिए institutional quarantine प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। सभी एयरलाइन को भी इस बाबत जानकारी दे दी गई है। Nigeria से आने वाले लोगों को 5 दिन institutional quarantine में रहना होगा।