ओमान के पास डूबे ऑयल टैंकर से आठ भारतीयों को बचा लिया गया है और अभी फिलहाल उनकी देखरेख की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को एक तेल टैंकर ओमान के पास डूब गया था जिसमें कई भारतीय मेंबर्स सवार थे। यह हादसा ओमान के Ras Madrakah के दक्षिणपूर्व के 25 माइल की दूरी पर था। इस हादसे में करीब 13 भारतीय शामिल थे जिनमें से 8 को बचा लिया गया है और 3 लापता हैं। एक की मृत्यु हो गई है।
एक क्रू मेंबर की नहीं मिली बॉडी
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि एक क्रू मेंबर की बॉडी अभी नहीं मिली है। नेवी की warship INS Teg की मदद से 9 क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया है। इन 9 क्रू मेंबर्स में 8 भारतीय और एक श्री लंकन शामिल है। मंत्री Kirti Vardhan Singh के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी।
Kirti Vardhan Singh के द्वारा यह कहा गया है कि ओमान के दूतावास Amit Narang के साथ बातचीत हुई है। INS Teg की मदद से 8 भारतीयों को बचाया जा सकेगा। इसमें एक भारतीय की बॉडी बरामद किया गया है। इस प्रक्रिया में शामिल सभी भारतीय और ओमानी नागरिकों को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।