8 मस्जिद को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है

बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए सऊदी ने 8 मस्जिद को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। इसको लेकर पिछले 5 दिनों में सऊदी में 52 से भी अधिक मस्जिद बंद हो गए। Saudi Press Agency, Ministry of Islamic Affairs, Dawah and Guidance कि द्वारा एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि 52 में से बाकी 38 मस्जिदों को खोला जा चुका है।

 

यहां किए गए हैं मस्जिद बंद

Jeddah governorate में दो, Al Qunfudhah में एक, Riyadh में दो, Ahad Al Masarha governorate में एक, Nariyah governorate में एक, Rijal Almaa province में एक मस्जिद को बंद किया गया है।

शिकायत के लिए toll-free number 1933 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है

इसके अलावा सभी निवासियों और प्रवासियों से नियमों का उल्लंघन न करने की अपील की गई है। 

साथ ही उल्लंघन से जुड़ी किसी तरह की शिकायत के लिए toll-free number 1933 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है। 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment