सऊदी में मिला मंदिर
सऊदी में खुदाई के दौरान एक 8000 साल पुराने मंदिर का पता चला है। मंगलवार को सऊदी हेरिटेज कमीशन इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि Saudi-international scientific team ने Al-Faw में एक धार्मिक स्थल और मंदिर का पता लगाया है।
नई तकनीक की मदद से साइड की छोटी से छोटी जानकारी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि वहां पर पूजा पाठ का काफी महत्व रहा होगा।
चट्टानों पर लिखी मिली कई कहानियां
Mount Tuwaiq पर रॉक आर्ट और शिलालेख मिले हैं। शिलालेख में Madhekar Bin Muneim नामक व्यक्ति की कहानी लिखी है। इसके अलावा उसपर हंटिंग, ट्रैवल और बैटल आदि को दर्शाया गया है।
इस की जांच अभी जारी है। इसकी मदद से Al-Faw के बारे में अधिक सांस्कृतिक जानकारी का पता लगाया जा सकेगा।
https://t.co/cyKogpKJXm 8,000-Year-Old Neolithic Temple Discovered at Saudi Port Town https://t.co/amnhSkPTP4 pic.twitter.com/gnsQuHSofQ
— Billy Carson II (@4biddnKnowledge) July 29, 2022